रेल बजट पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार ने रेल बजट पेश कर दिया है. रेल बजट में भाड़ा नहीं बढ़ाने के निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं लेकिन कोई नयी ट्रेन नहीं देने के कारण लोगों में निराशा है. इसके अलावा रेल माल भाड़ा में वृद्धि होने की भी व्यापार जगत में निंदा हो रही है. रेल बजट पर […]
केंद्र सरकार ने रेल बजट पेश कर दिया है. रेल बजट में भाड़ा नहीं बढ़ाने के निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं लेकिन कोई नयी ट्रेन नहीं देने के कारण लोगों में निराशा है. इसके अलावा रेल माल भाड़ा में वृद्धि होने की भी व्यापार जगत में निंदा हो रही है. रेल बजट पर विभिन्न वर्गों के लोगों, गृहिणियों, छात्रों, कुली, जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग क्या सोचते हैं, उनकी नजर में रेल बजट कैसा है. उनकी उम्मीदों के अनुरूप केंद्रीय रेल बजट है या नहीं. इस संबंध में लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. प्रस्तुत है लोगों की प्रतिक्रिया : ————-कुछ नया नहीं है बजट में : यादव महासभारेल बजट में नया कुछ नहीं है. पिछले बार की घोषणाओं पर भी अमल नहीं किया गया. ट्रेनें विलंब से चल रही है. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. असुरक्षित यात्रा कर रहे हैं रेल यात्री. माल भाड़ा की वृद्धि होने से बोझ यात्रियों पर ही पड़ेगा. नयी ट्रेन संतालपरगना से मिलनी चाहिए. पिछड़े इलाके की उपेक्षा हुई है. -कृष्णा सिंह यादव, अध्यक्ष, यादव महासभा, देवघर———