घोरमारा हाट में अक्रिमण को लेकर 21 लोगों को नोटिस
देवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा हाट में अतिक्रमण को लेकर अनुमंडल न्यायालय से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने 21 लोगों के नाम नोटिस जारी किया है. इन लोगों पर घोरमारा हाट में अतिक्रमण करने की शिकायत है. 21 लोगों में बिनोद मंडल, संजय मंडल, मनोज मंडल, शुकर मंडल, राधे मंडल, पंचम मंडल, चौधरी […]
देवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा हाट में अतिक्रमण को लेकर अनुमंडल न्यायालय से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने 21 लोगों के नाम नोटिस जारी किया है. इन लोगों पर घोरमारा हाट में अतिक्रमण करने की शिकायत है. 21 लोगों में बिनोद मंडल, संजय मंडल, मनोज मंडल, शुकर मंडल, राधे मंडल, पंचम मंडल, चौधरी मंडल, जनार्द्धन मंडल, परमानंद मंडल, आनंद, जामुन मंडल, ललित मंडल, आशुतोष मंडल, भोला मंडल, नरेश मंडल, रोहित मंडल, सरयू मंडल, बिनोद मंडल व शंकर मंडल है. एसडीओ ने 14 मार्च को सभी 21 लोगों को अपना पक्ष रखने को कहा है.