सारठ बाजार रेल बजट पर प्रतिक्रिया
सारठ बाजार. फोटो – मुखिया महेष कुमार सिंहसंताल परगना के आम लोगों के अनुरूप नहीं रहा रेल बजट. रेलवे में स्वच्छता पर जोर दिया गया, लेकिन नयी जगहों पर सरकार द्वारा रेल बिछाने व नयी ट्रेन नहीं देने पर लोगों का विश्वास टूटा है. महेश कुमार सिंह, मुखिया फोटो- भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृश्ण मुरारी रायसरकार […]
सारठ बाजार. फोटो – मुखिया महेष कुमार सिंहसंताल परगना के आम लोगों के अनुरूप नहीं रहा रेल बजट. रेलवे में स्वच्छता पर जोर दिया गया, लेकिन नयी जगहों पर सरकार द्वारा रेल बिछाने व नयी ट्रेन नहीं देने पर लोगों का विश्वास टूटा है. महेश कुमार सिंह, मुखिया फोटो- भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृश्ण मुरारी रायसरकार द्वारा महिलाओं कि सुरक्षा एवं स्वच्छता पर जोर दिया गया. टिकट प्रणाली में सुधार से आमलोगों को सुविधा मिलेगी. सरकार को संताल परगना में रेलवे का विस्तार करना चाहिए. कृष्णमुरारी राय, प्रखंड अध्यक्ष, भाजपा फोटो – प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस हृदय कुमार झाकेंद्र सरकार ने संताल परगना की जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है. रेल बजट में संताल परगना ने रेलवे का विस्तार नहीं होने निराशा हाथ लगी है. हृदय कुमार झा, प्रखंड अध्यक्ष, कांग्रेस संताल परगना में रेलवे का सुविधा नहीं के बराबर है. सरकार से उम्मीद थी कि इस पर ध्यान देते हुए नये घोषणाएं की जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रामदेव रायफोटो – अषोक सिन्हासरकार द्वारा रेलवे का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है. रेलवे का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, सुरक्षा समेत आवश्यक बिंदुओं पर सरकार का बजट पेश हुआ है. अशोक सिन्हा