अलग-अलग घटना में दो महिला झुलसी
देवघर. अलग-अलग मामले में दो महिला झुलस गयी. परिजनों ने स्थानीय निवासी शुभा देवी व सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंद्रस्थान गांव निवासी रानी झा को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शुभा देवी के शरीर के 40 फीसदी व रानी झा के शरीर के 80 […]
देवघर. अलग-अलग मामले में दो महिला झुलस गयी. परिजनों ने स्थानीय निवासी शुभा देवी व सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंद्रस्थान गांव निवासी रानी झा को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शुभा देवी के शरीर के 40 फीसदी व रानी झा के शरीर के 80 फीसदी हिस्से झुलसने की बात कही. दोनों को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर करने के बाद मामले की सूचना थाने को भेज दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.