वैट में वृद्धि नहीं हटा, तो होगा आंदोलन
जसीडीह: जसीडीह के डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन में झारखंड प्रदेश पेट्रोलियम सोसाइटी डीलर के कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक कुमार ने की. उन्होंने बताया कि झारखंड में वेट लागू होने के बाद पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में भरी वृद्धि हुई है. इससे किसान सहित आम लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही […]
जसीडीह: जसीडीह के डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन में झारखंड प्रदेश पेट्रोलियम सोसाइटी डीलर के कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक कुमार ने की. उन्होंने बताया कि झारखंड में वेट लागू होने के बाद पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में भरी वृद्धि हुई है.
इससे किसान सहित आम लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. मूल्य वृद्धि को लेकर 28 फरवरी को समिति के सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री से मिल कर वैट हटाने की मांग करेंगे. सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो 12 घंटे के सांकेतिक बंद का आह्वान किया गया जायेगा.
इसके पूर्व पंप संचालकों की ओर से काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया गया है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आम लोगों की मदद से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कालीका साह, अशोक दुधानी, विनय सिंह आदि उपस्थित थे.