22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध सरगना पुलिस हिरासत में

देवघर: पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से संताल परगना प्रमंडल सहित गिरिडीह के 14 युवक-युवती को केरल ले जा रहे एक संदिग्ध सरगना को जसीडीह जंक्शन से हिरासत में लिया गया. पकड़े गये संदिग्ध का नाम ब्रदर जॉनी बताया जा रहा है. वह खुद को एक संस्था का निदेशक बताता है. केरल ले जा रहे सभी युवक-युवती […]

देवघर: पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन से संताल परगना प्रमंडल सहित गिरिडीह के 14 युवक-युवती को केरल ले जा रहे एक संदिग्ध सरगना को जसीडीह जंक्शन से हिरासत में लिया गया. पकड़े गये संदिग्ध का नाम ब्रदर जॉनी बताया जा रहा है. वह खुद को एक संस्था का निदेशक बताता है. केरल ले जा रहे सभी युवक-युवती की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं. अधिकारियों की मानें तो मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है.
इस संबंध में गुप्त सूचना डीसी अमीत कुमार को मिली थी. उनके निर्देश पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह स्टेशन पहुंची. वहां आरपीएफ-जीआरपी समेत रेल प्रशासन के सहयोग से प्लेटफॉर्म पर युवक-युवतियों के साथ बैठे संदिग्ध ब्रदर जॉनी की पहचान कर सीधे रेल प्रबंधक कक्ष में लाया गया.

इसी बीच ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पर पहुंची तथा पूर्व सूचना के आधार पर एस-1 व एस-2 बोगी के यात्रियों की जांच की गयी. सूचना थी कि ब्रदर जॉनी 45 युवक-युवती को लेकर केरल ले जा रहा हैं, हालांकि उक्त दोनों बोगी में कोई नहीं मिला. पूछताछ में ब्रदर जॉनी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इन युवक-युवतियों को ले जाने को लेकर कोई इंटर माइग्रेशन सर्टिफिकेट व पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्गत कोई कागजात भी ब्रदर जॉनी द्वारा नहीं प्रस्तुत किया जा सका. इस संबंध में एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसा लग रहा है. छानबीन चल रही है. जांच में जो भी सामने आयेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. बाद में श्रम अधीक्षक संजय सिंह भी पहुंचे.

छानबीन के बाद उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर मजदूरी कराने एक साथ इतने युवक-युवती को बिना इंटर माइग्रेशन के नहीं ले जा सकते हैं. इस संबंध में कोई कागजात नहीं मिला है, जो भी मामला बनेगा कार्रवाई होगी. पूछताछ के क्रम में ब्रदर जॉनी ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी बताया कि दुमका में वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान चलाते हैं, जिसके वे निदेशक हैं. उक्त संस्थान में प्रशिक्षित करने के बाद अब तक वे लोग अलग-अलग शिक्षकों के माध्यम से 400 युवक-युवती को काम दिलाने के लिये केरल भेज चुके हैं. हालांकि इस संबंध में वहां के पुलिस-प्रशासन को उनलोगों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी थी. जानकारी हो कि जसीडीह स्टेशन में पटना-एर्नाकुलम ट्रेन को जांच के दौरान करीब आधे घंटे तक रोके रखा गया था. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उक्त ट्रेन को जसीडीह से खोला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें