22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत माइकल स्कूल मेंलिटिल स्कॉलर कांटेस्ट

फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ————— मुख्य अतिथि के बच्चों के उत्साह को सराहा- निदेशक ने कांटेस्ट के उद्देश्य को बतायासंवाददाता, देवघर संत माइकल एंग्लो विद्यालय में लिटिल स्कॉलर कांटेस्ट पार्ट-2 का आयोजन शुक्रवार को हुआ. केरला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता ए, बी, सी व डी ग्रुप के […]

फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ————— मुख्य अतिथि के बच्चों के उत्साह को सराहा- निदेशक ने कांटेस्ट के उद्देश्य को बतायासंवाददाता, देवघर संत माइकल एंग्लो विद्यालय में लिटिल स्कॉलर कांटेस्ट पार्ट-2 का आयोजन शुक्रवार को हुआ. केरला एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता ए, बी, सी व डी ग्रुप के बीच हुआ. ग्रुप कैप्टन के रूप में क्रमश: करण, शिवम, सुधांशु व तन्मय नेतृत्व कर रहे थे. कांटेस्ट में ग्रुप-ए विजेता तथा ग्रुप-सी उपविजेता रहा. मुख्य अतिथि डॉ पीएनपी वर्मा ने कहा कि बच्चों के अद्भुत बौद्धिक स्तर से रूबरू होने का मौका मिला. निश्चित रूप से इनका भविष्य उज्जवल है. विद्यालय के निदेशक डॉ जेसी राज ने कांटेस्ट के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रतियोगिता में मंच संचालन छात्रा निशि, काजल, पूजा, तन्नु व आकांक्षा ने किया. सहयोग शिक्षिका नेहा, नौसीन, जूही व अर्चना शर्मा ने किया. मौके पर प्रतिभागी प्रत्यक्ष, श्रेय, सिमरन, कावेरी, कृति, स्नेहा भारती, तान्या, साक्षी, प्रीति, आदित्य, प्रतीक, प्रियांशु राज सिन्हा, अभिनव सहित काफी संख्या में शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें