यदि हरि का भजन नहीं गाओगे तो अंत समय पछताओगे…

फोटो संजीव में री नेम है.- हंसकूप रुद्राश्रम में महारुद्र शक्ति महायज्ञ का पांचवां दिन- शाम में भजन संध्या का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, देवघरहंसकूप रुद्राश्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में महारुद्र शक्ति महायज्ञ के पांचवें दिन वैदिक पंडितों द्वारा हवन व अनुष्ठान में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं शाम साढ़े सात बजे यज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- हंसकूप रुद्राश्रम में महारुद्र शक्ति महायज्ञ का पांचवां दिन- शाम में भजन संध्या का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, देवघरहंसकूप रुद्राश्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में महारुद्र शक्ति महायज्ञ के पांचवें दिन वैदिक पंडितों द्वारा हवन व अनुष्ठान में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं शाम साढ़े सात बजे यज्ञ समिति की ओर से भजन गायक दीपक मिश्रा ने भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीपक ने गणेश वंदना जय हो गणेश देवा… से की. इसके बाद उन्होंने हरि के चरणों में मधुर मधुर नाम सीता राम सीता राम…, जीवन बने रसीला भगवान को भजे जो…, यदि हरि का भजन नहीं गाओगे तो अंत समय पछताओगे…, शिव जटा लटा फहरात तांडव… आदि भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सहित अन्य जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version