वरीय संवाददाता, देवघर : आरके मिशन विद्यापीठ में कक्षा छह में नामांकन के लिए रविवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए आरके मिशन विद्यापीठ देवघर सहित रांची, छपरा, आसनसोल, कोलकाता, सिलीगुड़ी और इंफाल में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें कुल 3383 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यह जानकारी विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने दी. उन्होंने बताया कि दो घंटे की उक्त लिखित परीक्षा में गणित विषय में 40 अंक, साइंस में 20 अंक, इंग्लिश में 20 अंक तथा लैंग्वेज-हिंदी व बांग्ला विषय में से 20 अंकों के सवाल पूछे गये. लिखित परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. वहीं चयनित परीक्षार्थियों का अंतिम रूप से चयन के लिए साक्षात्कार व मेडिकल जांच जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगा. दाखिले के पश्चात अप्रैल 2025 से नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत होगी. परीक्षा का संचालन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कदाचार मुक्त माहौल में किया गया. विद्यापीठ की 80 सीटों के लिए कुल 3771 छात्रों ने आवेदन किया था. आरके मिशन विद्यापीठ में निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व ही अभिभावकों व बच्चों की भीड़ जमा होने लगी थी. सुबह नौ बजे ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा दिया गया. विद्यापीठ के प्राचार्य दिव्यसुधानंद महाराज ने कहा कि 31 दिसंबर को चयन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा. परिणाम के आधार पर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में साक्षात्कार होगा तथा जनवरी माह के अंत तक चयनित छात्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी, जिसके आधार पर नामांकन होगा. हाइलाइट्स 80 सीटों पर लिया जायेगा नामांकन -कुल 3771 परीक्षाथियों को शामिल होना था, 388 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है