हावड़ा से रक्सौल तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

प्रतिनिधि, जसीडीहहोली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा से रक्सौल तक होली स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ ने दी. उन्होंने बताया कि अप में 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल तीन मार्च को 22:50 बजे हावड़ा से खुलेगी तथा अगले दिन 16:05 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, जसीडीहहोली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा से रक्सौल तक होली स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ ने दी. उन्होंने बताया कि अप में 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल तीन मार्च को 22:50 बजे हावड़ा से खुलेगी तथा अगले दिन 16:05 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं डाउन में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल चार मार्च (बुधवार) को 19:45 बजे रक्सौल से खुलेगी और अगले दिन सुबह 12:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह गाड़ी बैंडेल जंक्शन, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी व बैरगनिया स्टेशनों से होते हुए चलेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टीयर के दो, शयनयान श्रेणी के पांच, साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ तथा दो साधारण द्वितीय श्रेणी व लगेज वान के डिब्बे होंगे. इस गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस का किराया लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version