जेनेरेटर कर्मी व ग्राहक के बीच मारपीट

प्रबंधक ने लगाया आरोप कैश काउंटर घुस आया था ग्राहक प्रतिनिधि, चितराएसबीआइ बैंक परिसर में चितरा निवासी छोटू चौधरी व जेनरेटर कर्मी के बीच शुक्रवार को हाथापाई हो गयी. जिससे बैंक में माहौल गरमा गया. घटना का ग्राहकों ने कड़ा विरोध किया. सूचना पाकर पुलिस बैंक पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:04 PM

प्रबंधक ने लगाया आरोप कैश काउंटर घुस आया था ग्राहक प्रतिनिधि, चितराएसबीआइ बैंक परिसर में चितरा निवासी छोटू चौधरी व जेनरेटर कर्मी के बीच शुक्रवार को हाथापाई हो गयी. जिससे बैंक में माहौल गरमा गया. घटना का ग्राहकों ने कड़ा विरोध किया. सूचना पाकर पुलिस बैंक पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में छोटू ने बताया कि वह एटीएम का पिन कोड लेने बैंक गये थे. इसी बीच किसी बात को लेकर जेनेरेटर कर्मी मुकेश कुमार से उनकी कहासुनी हो गयी जो हाथापाई में बदल गयी. मौके पर पप्पू भोक्ता, नवल सिंह, तारणी चैधरी आदि ने विरोध किया. पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक रवींद्र कुमार रजक ने बताया कि युवक कैश काउंटर घुस आया था. दोनों तरफ से हाथापाई हो रही थी. बीच बचाव कर मामले को शांत किया गया.