कांवरिया पथ के समीप खिजुरिया में बनेगा नक्षत्र वन

– वन विभाग ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, देवघरकांवरिया पथ के समीप खिजुरिया में वन विभाग रांची के तर्ज पर नक्षत्र वन बनायेगी. खिजुरिया के समीप वन विभाग के रेस्ट हाउस परिसर में नक्षत्र वन का प्रस्ताव विभाग ने राज्य सरकार को भेजा है. इस प्रस्ताव में कई एकड़ में फैेले वन विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 10:04 PM

– वन विभाग ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, देवघरकांवरिया पथ के समीप खिजुरिया में वन विभाग रांची के तर्ज पर नक्षत्र वन बनायेगी. खिजुरिया के समीप वन विभाग के रेस्ट हाउस परिसर में नक्षत्र वन का प्रस्ताव विभाग ने राज्य सरकार को भेजा है. इस प्रस्ताव में कई एकड़ में फैेले वन विभाग की जमीन पर विभिन्न ग्रहों से जुड़े पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. इनमें सूर्य, चंद्रमा, राहु, केतु व शनि जैसे ग्रहों का पृथ्वी में पड़ने वाले बुरा प्रभाव को कम करने वाले पौधे लगाये जायेंगे. वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी पौधे बाहर से मंगवाये जायेंगे. इन पौधों से ग्रहों का बुरा प्रभाव रुकने के साथ अच्छे प्रभाव पड़ेंगे. वर्तमान में खिजुरिया में वन विभाग के नर्सरी है. इस नयी योजना में परिसर के अंदर पेवर व लोगों के बैठने की सुविधा बनायी जायेगी. पार्क के रुप में इस परिसर को विकसित किया जायेगा. इसमें कांवरियों के साथ-साथ स्थानीय लोग सुबह-शाम नक्षत्र वन का आनंद उठाने जा सकते हैं. राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्वीकृति व राशि प्राप्त होते ही वन विभाग काम शुरू करेगी.

Next Article

Exit mobile version