जीएम व डीआरएम पहुंचे बाबा मंदिर
फोटो संजीव में री नेम है.- श्रृंगार पूजा में हुए शामिलदेवघर. इस्टर्न रेलवे के जीएम आरके गुप्ता व जीएम एनके सचान शाम सात बजे बाबा मंदिर पहुंचे. दोनों पदाधिकारी ने कामना लिंग बैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल होकर मंगलकामना की. पदाधिकारियों को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने श्रृंगार दर्शन के उपरांत विधिवत बैद्यनाथ की […]
फोटो संजीव में री नेम है.- श्रृंगार पूजा में हुए शामिलदेवघर. इस्टर्न रेलवे के जीएम आरके गुप्ता व जीएम एनके सचान शाम सात बजे बाबा मंदिर पहुंचे. दोनों पदाधिकारी ने कामना लिंग बैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल होकर मंगलकामना की. पदाधिकारियों को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने श्रृंगार दर्शन के उपरांत विधिवत बैद्यनाथ की स्तुति पाठ कराकर दर्शन पूजा को संपन्न कराया. मौके पर स्टेशन मास्टर जे पाठक, आरपीएफ एसआइ मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.