रिफ्यूजी कॉलोनी स्कूल में हंगामा, पहुंची नगर व कुंडा पुलिस

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. शिक्षा समिति के सदस्यों व आसपास के लोगों का आरोप था कि एक शिक्षिका के पति स्कूल के एमडीएम का एक बोरा चावल बाइक से ले जा रहे थे. उन्हें रुकने कहा गया किंतु वे रुके नहीं, तो लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 11:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरमध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. शिक्षा समिति के सदस्यों व आसपास के लोगों का आरोप था कि एक शिक्षिका के पति स्कूल के एमडीएम का एक बोरा चावल बाइक से ले जा रहे थे. उन्हें रुकने कहा गया किंतु वे रुके नहीं, तो लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद चावल का बोरा स्कूल के बाहर छोड़ कर वे खिसक गये. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की गश्ती दल पहुंची, लेकिन मामला नगर क्षेत्र का नहीं देख कुंडा थाना प्रभारी को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी के निर्देश पर कुंडा थाने के एसआइ जेपी तिर्की सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष समेत सदस्यों द्वारा एक लिखित शिकायत भी कुंडा थाने को दी गयी है. कुंडा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना गलत है. आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच जारी है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया.घटना के संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं है. लगता है कि बीइइओ व बीपीओ के स्तर से भी पूरे मामले को छिपाने का प्रयास किया गया है. पूरे मामले की जानकारी लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. घटना में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा.- सुधांशु शेखर मेहताजिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.

Next Article

Exit mobile version