केंद्र झारखंड में एम्स बनाने को सहमत
देवघर: लोकसभा के तारांकित प्रश्न में एम्स का मामला उठा. सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन को बताया कि एम्स जैसे संस्थान/कॉलेज स्थापित करने के लिए 13 राज्यों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. राज्यों से भूखंड/साइट के प्राप्त ब्यौरे भी मंत्रलय को प्राप्त हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा […]
देवघर: लोकसभा के तारांकित प्रश्न में एम्स का मामला उठा. सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन को बताया कि एम्स जैसे संस्थान/कॉलेज स्थापित करने के लिए 13 राज्यों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. राज्यों से भूखंड/साइट के प्राप्त ब्यौरे भी मंत्रलय को प्राप्त हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवघर सहित सभी राज्य जहां से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, वहां केंद्र सरकार एम्स की स्थापना के लिए सहमत है. झारखंड सरकार ने देवघर जिले में एम्स की स्थापना के लिए देवीपुर प्रखंड के इलाके में 287.89 एकड़ जमीन चिन्हित करके प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. जल्द ही इन 13 राज्यों में भी टीम जायेगी.
एम्स के लिए केंद्र उपलब्ध करायेगा राशि
केंद्रीय मंत्री ने नये एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अधीन चरणबद्ध तरीके से की जानी है, जो एक केंद्र की योजना है और सीधे कार्यान्वित की जानी है. इसलिए राज्यों को निधि आवंटित करने की आवश्यकता नहीं है. एम्स की स्थापना के लिए राशि केंद्र सरकार उपलब्ध करायेगी.
चार एम्स के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था
पिछले बजट भाषण में वित्त मंत्री ने चार नये एम्स की स्थापना की घोषणा की थी. जो आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के विदर्भ, उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल में स्थापित होना था. इसके लिए 500 करोड़ रुपये की भी व्यवस्था की गयी है. उपरोक्त राज्यों में प्रस्तावित स्थलों का केंद्रीय दल ने प्राथमिक निरीक्षण कर लिया है.
केंद्र सरकार के पास देवघर में एम्स का प्रस्ताव पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री ने देवघर में एम्स की स्थापना पर सहमति भी जतायी है. इसी के साथ एम्स स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. जल्द ही केंद्रीय टीम स्थल निरीक्षण करेगी. सबसे अच्छी बात है कि केंद्र सरकार ही सारा राशि मुहैया करागी. यह संताल के लिए शुभ संकेत है.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा