210 आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिका को मिली साड़ी
तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीहदेवघर प्रखंड कार्यलय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में साड़ी वितरण कार्यक्रम कर दो सौ दस आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया गया. सीडीपीओ कल्याणी चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए देवघर प्रखंड के दो सौ दस आंगनबाड़ी केंद्रो के सहायिकाओं को दो-दो साड़ी दिया […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीहदेवघर प्रखंड कार्यलय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में साड़ी वितरण कार्यक्रम कर दो सौ दस आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया गया. सीडीपीओ कल्याणी चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए देवघर प्रखंड के दो सौ दस आंगनबाड़ी केंद्रो के सहायिकाओं को दो-दो साड़ी दिया जा रहा है. उन्होंने सहायिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय या केंद्रों में जायें तो साड़ी पहन कर ही जाय. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी एवं कार्यालय कर्मी रंजीता ने सहायिकाओं के बीच साड़ी वितरण किया. इस अवसर पर केंद्रों की सहायिकाएं उपस्थित थी.