पंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक में 17 को गंवाली पूजा करने का निर्णय

फोटो दिनकर के फोल्डर में पंडा के नाम से-बंधेगा नगर-होगा नगर कन्या-वटूक भंडारा का आयोजन-सिंह दरबाजा में लगा शिविर-रसीद कटना शुरूसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक निर्धारित कार्यक्रम के तहत की गयी. इसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने की. इसमें सर्वसम्मति से 17 मार्च को नगर गंवाली पूजा करने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में पंडा के नाम से-बंधेगा नगर-होगा नगर कन्या-वटूक भंडारा का आयोजन-सिंह दरबाजा में लगा शिविर-रसीद कटना शुरूसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक निर्धारित कार्यक्रम के तहत की गयी. इसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने की. इसमें सर्वसम्मति से 17 मार्च को नगर गंवाली पूजा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक दिन पूर्व ही नगर बंधेगा. यह कुंवारी पूजन सह महाआरती के बाद खुलेगा. इस दौरान नगर कन्या-बटुक भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सभा की ओर से रसीद कटना शुरू हो गया है. सिंह दरवाजा में सभा के तत्वावधान में शिविर लगाया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम शुरू होते ही सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज पर नारायण झा भगत द्वारा मुकदमा करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निंदा की गयी. बैठक में महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री निताय चांद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, सरदार पंडित, कृष्णधन खवाड़े, प्रभात मिश्र, भगवती चरण मिश्र, बुद्धिनाथ ठाकुर, कार्तिक श्रृंगारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version