यूनिक किड्स प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव

फोटो संख्या 389 एवं 396 सुभाष की. कैप्सन : दर्शक दीर्घा में उपस्थित माता-पिता व अभिभावक एवं मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बाल कलाकार.संवाददाता, देवघर पुरनदाहा स्थित यूनिक किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव के माौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मुझे माफ करना… गीत से माता-पिता का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या 389 एवं 396 सुभाष की. कैप्सन : दर्शक दीर्घा में उपस्थित माता-पिता व अभिभावक एवं मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बाल कलाकार.संवाददाता, देवघर पुरनदाहा स्थित यूनिक किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव के माौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मुझे माफ करना… गीत से माता-पिता का स्वागत कर किया. बाल कलाकार अनवेशा, पलक, आर्या, आर्यिका, तान्या, शुभांगिनी, निधि, राहुल, अनुसिका, साक्षी, अंजनी, रुचि ने गीत-संगीत पर नृत्य कर समां बांध दिया. कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह दोगुणा हो गया. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डिप्टी मेयर संजयानंद झा, मिश्राज रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुधा पांडेय, विवेकानंद शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह देव, रणविजय शंकर सिंह, विद्यालय के सचिव गौतम बोस व प्राचार्या गीता बोस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदीप्ता, पिंकी, वर्षा, सोनम, दीप शिखा, ममता, यासमीन आदि की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर माता-पिता व अभिभावकों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version