पुनासी डैम का काम बाधित करने का प्रयास

संवाददाता, देवघरपुनासी डैम में मिट्टी का कार्य व पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में चहारदीवारी कार्य बाधित करने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. पुनासी डैम के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर ने पत्रांक 127 में 26 फरवरी को एसडीओ को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है. कार्यपालक अभियंता ने दोनों कार्यस्थल पर विधि-व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

संवाददाता, देवघरपुनासी डैम में मिट्टी का कार्य व पुनर्वास स्थल शांतिपुरम में चहारदीवारी कार्य बाधित करने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. पुनासी डैम के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर ने पत्रांक 127 में 26 फरवरी को एसडीओ को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है. कार्यपालक अभियंता ने दोनों कार्यस्थल पर विधि-व्यवस्था बहाल करने की मांग रखी है. कार्यपालक अभियंता ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी मुहैया कराने की मांग रखी है. कार्यपालक अभियंता के पत्र पर एसडीओ ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. मालूम हो कि पिछले दिनों पुनासी डैम निर्माण के दौरान लगभग पांच एकड़ जमीन बगैर अधिग्रहण किये मिट्टी कटाई का कार्य शुरू कर दिया था, इसे लेकर विस्थापितों ने कार्य रोक दिया था. उसके बाद सीओ व थाना प्रभारी पुनासी पहुंचे थे. प्रशासन की पहल पर विस्थापितों की कार्यपालक अभियंता से वार्ता हुई थी. कार्यपालक अभियंता ने तीन दिनों के अंदर मुआवजा की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन समय गुजर जाने के बाद भुगतान नहीं होने पर विस्थापित फिर से कार्य रोकने की चेतावदी थी. कुछ दिनों पहले पुनासी डैम का कार्य धीमा रहने पर विभाग के अभियंता प्रमुख तक रिपोर्ट कर दी गयी थी. बावजूद कार्य में तेजी नहीं आने पर जल संसाधन विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. चूंकि मार्च तक पुनासी डैम का कार्य पूरा करना है.

Next Article

Exit mobile version