बैंक से प्राप्त वित्तीय सहायता का करें सदुयोग

संवाददाता, दुमकानवीन संकल्प संस्थान द्वारा ग्रांट इस्टेट स्थित कार्यालय में विचार गोष्ठी-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संस्था के सचिव संध्या रानी ने कहा कि महिलाओं को अपने कार्यों का ईमानदारीपूर्वक एवं लगन के साथ निर्वहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

संवाददाता, दुमकानवीन संकल्प संस्थान द्वारा ग्रांट इस्टेट स्थित कार्यालय में विचार गोष्ठी-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संस्था के सचिव संध्या रानी ने कहा कि महिलाओं को अपने कार्यों का ईमानदारीपूर्वक एवं लगन के साथ निर्वहन करना चाहिए एवं बैंक द्वारा दिये गये ऋण का सदुपयोग करना चाहिए. संस्था के संयोजक पवन कुमार झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समूह की महिलाओं को बैंक द्वारा प्रदान की गई ऋण की राशि को अपने जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए उपयोग करना चाहिए एवं बैंक की राशि को ससमय चुकाना चाहिए ताकि अगले काम के लिए आप बैंक से ऋण ले सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य अमित कुमार, अभिषेक कुमार, रिजवान आलम के अलावा लालटू मिर्धा, देवीधन मोहली, संतोष मोहली, पूूनम देवी, निरासी देवी, किरण देवी, छाया देवी, ललिता हांसदा उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version