आइएमए हॉल में आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम की ट्रेनिंग

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंजिले भर के 0-18 साल के बच्चों का कराया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षणबीमार, विकलांग व कुपोषित बच्चे होंगे डीआइसी सेंटर रेफरशीघ्र जिले में होना है डीआइसी सेंटर का निर्माणसेंटर में होगी सभी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तिसंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंजिले भर के 0-18 साल के बच्चों का कराया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षणबीमार, विकलांग व कुपोषित बच्चे होंगे डीआइसी सेंटर रेफरशीघ्र जिले में होना है डीआइसी सेंटर का निर्माणसेंटर में होगी सभी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तिसंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे दिन भी आइएमए हॉल में मास्टर ट्रेनर डॉ दिग्विजय भारद्वाज ने प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के तहत जिले भर में 0-18 साल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा. परीक्षण के पश्चात अगर कोई बच्चा बीमार, विकलांग व कुपोषित मिले तो उन्हें उपचार के लिये डीइआइसी सेंटर रेफर किया जायेगा. जिला स्तर पर यहां उक्त सेंटर का बहुत जल्द ही निर्माण होना है. इस सेंटर के लिये सभी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से दो-दो चिकित्सा पदाधिकारी, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version