डीसी ने की बाल विकास परियोजना की बैठक

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने बाल विकास परियोजना की बैठक की. बैठक में अनुबंध पर कार्यरत 22 आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर के एक वर्ष का सेवा अवधि का विस्तार किया गया. जबकि दो सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर डीसी ने उनके सेवा विस्तार पर तत्काल रोक लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने बाल विकास परियोजना की बैठक की. बैठक में अनुबंध पर कार्यरत 22 आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर के एक वर्ष का सेवा अवधि का विस्तार किया गया. जबकि दो सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर डीसी ने उनके सेवा विस्तार पर तत्काल रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें मधुपुर की सुपरवाइजर कविता देवी व मोहनपुर की सुपरवाइजर अनिता कुमारी है. दोनों सुपरवाइजर का कार्य असंतोषजनक की रिपोर्ट संबंधित सीडीपीओ ने दी. बैठक में दौरान डीसी ने डीपीओ को बाल विकास परियोजना में नियमित मॉनिटरिंग व निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, डीडबल्यूओ अगापित टेटे समेत सीडीपीओ आदि थे.बाल विवाह रोकने के लिए हर केंद्र से निकलेगी रैलीविकास भवन में डीडीसी संजय कुमार सिंह ने भी बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि सेविका-सहायिका का मानदेय होली से पहले कर देना है. 15 मार्च तक कोई विपत्र कोषागार नहीं भेजा जायेगा. इसलिए 10 मार्च तक विपत्र कोषागार में जमा कर दें. पोषाहार का भाउचर भी प्रत्येक माह के आठ मार्च तक जमा करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि देवघर में बढ़ते बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्रों में रैली निकाली जायेगी व मध्य विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होगा. महिला मंडल के साथ गोष्ठी होगी. जिले में 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए केंद्रों में प्री स्कूलिंग पर फोकस किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version