रांगाटांड़-पिंडरा में खुशियां लेकर आयी बिजली

फोटो : अमरनाथ में बिजली के नाम सेकैप्सन : ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते मुखिया, सांसद प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य.संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित रांगाटांड़-पिंडरा गांव के लोगों को होली का तोहफा मिला है. दोनों गांव में पहली बार बिजली आयी है. शनिवार को सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव व वार्ड सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

फोटो : अमरनाथ में बिजली के नाम सेकैप्सन : ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते मुखिया, सांसद प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य.संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित रांगाटांड़-पिंडरा गांव के लोगों को होली का तोहफा मिला है. दोनों गांव में पहली बार बिजली आयी है. शनिवार को सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव व वार्ड सदस्य अमर पासवान ने संयुक्त रुप से दोनों गांव में नयी विद्युतीकरण का उदघाटन किया. इस उदघाटन के साथ रांगाटांड़-पिंडरा में पहली बार रोशनी आयी. इससे दोनों गांव की लगभग 400 लोगों को बिजली मिलेगी. किसान भी कई एकड़ में पटवन कर पायेंगे. अमर पासवान ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद से ही दोनों गांव में बिजली के लिए संघर्ष कर रहे थे. कई बार विद्युत विभाग का चक्कर लगाना पड़ा व अंत में सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से गांव में नयी विद्युतीकरण हुई. इसमें रांगाटांड़-पिंडरा गांव के ग्रामीणों व सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव का भरपूर सहयोग मिला. पप्पू राव ने कहा कि दोनों गांव में बिजली लाने में वार्ड सदस्य अमर पासवान ने काफी सक्रिय भूमिका निभायी है.जनता के लिए वे संघर्ष करते रहते हैं. श्री पासवान के साथ कई बार विभाग में अभियंता से मिलने के बाद सांसद श्री दुबे से मिले, उसके बाद ट्रांसफार्मर लगा. दोनों गांव के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. इस मौके पर संतु बाउरी, हनुमान बाउरी, नरेश बाउरी, मंगल बाउरी, नुनका बाउरी, प्रेम राउत, सर्जन पासवान, जिलेबी हाजरा, मोहन पासवान व कारु हाजरा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version