पोस्टऑफिस के जरिये देश-विदेश भेजें बोलबम का प्रसाद

देवघरः कांवर लेकर आने वाले कांवरिया बाबा पर जलाभिषेक करने के बाद प्रधान डाकघर पहुंच रहे है. यहीं पार्सल के माध्यम से देश-विदेश तक श्रद्धालु अपने प्रियजनों को बाबा का प्रसाद भेजने में जुटे है. इसके लिए प्रतिदिन टावर चौक स्थित पोस्टऑफिस में बुकिंग की जा रही है. साधारण पार्सल के जरिये भी बाबा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 4:36 AM

देवघरः कांवर लेकर आने वाले कांवरिया बाबा पर जलाभिषेक करने के बाद प्रधान डाकघर पहुंच रहे है. यहीं पार्सल के माध्यम से देश-विदेश तक श्रद्धालु अपने प्रियजनों को बाबा का प्रसाद भेजने में जुटे है. इसके लिए प्रतिदिन टावर चौक स्थित पोस्टऑफिस में बुकिंग की जा रही है. साधारण पार्सल के जरिये भी बाबा का प्रसाद, फुल, बेलपत्र आदि भेजा जा रहा है. आशा कुमारी भुवनेश्वर में शिक्षा प्राप्त कर रहे बेटे को बाबा का प्रसाद भेजा. वहीं देव कुमार ने सीतामढ़ी, नयी दिल्ली, देवरिया आदि जगहों पर प्रसाद भेजा.

कैसे भेजे प्रसाद का पार्सल

साधारण पार्सल के लिए कोई भी प्लास्टिक, काटरून बॉक्स, टिफिन आदि में सील कर पार्सल भेज सकते है. आधा किलो पार्सल की कीमत 36 रुपया और एक किलो पार्सल की कीमत 43 रुपया है. वहीं फ्लैट रेट पार्सल बॉक्स से भी प्रसाद देश-विदेश भेज सकते है. इसके लिए श्रद्धालु को केवल प्रसाद ला कर पोस्टऑफिस में जमा करना होगा. पैंकिग का काम पोस्टऑफिस स्वयं करेगा. इसकी कीमत एक किलो 125 रु, ढाई किलो 200 रु और पांच किलो 400 रु है. वहीं विदेश के लिए एक किलो 1000 रु, ढाई किलो 1,500 रु और पांच किलो 2,500 रु है.

Next Article

Exit mobile version