पैदा करें स्वरोजगार की भावना

देवघरः खादी व ग्रामोद्योग आयोग के तहत तीन दिवसीय (11-13अगस्त) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत रविवार को एक स्थानीय होटल के सभागार में पहली बार इस क्षेत्र में खादी आयोग की आंचलिक प्रमाणन समिति की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले व नक्सल प्रभावित संताल परगना प्रमंडल के इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 4:38 AM

देवघरः खादी व ग्रामोद्योग आयोग के तहत तीन दिवसीय (11-13अगस्त) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत रविवार को एक स्थानीय होटल के सभागार में पहली बार इस क्षेत्र में खादी आयोग की आंचलिक प्रमाणन समिति की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले व नक्सल प्रभावित संताल परगना प्रमंडल के इलाके में स्वरोजगार की भावना पैदा करना है.

इसके अलावा लोगों को खादी ग्रामोद्योग के कार्यो से जोड़ना है. प्रमाणन समिति के पदाधिकारियों ने कुछ राज्यों की समस्याओं पर गहन चर्चा कर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि पहली बार अंचल स्तरीय बैठक व 13 अगस्त की सुबह पीएमइजीपी के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सूक्ष्म, लघु व मध्यम मंत्रलय विभाग की ओर से प्राप्त हुआ है.

इस मौके पर खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष जयनंदु के अलावा इपी लेप्चा(डिप्टी सीइओ केवीआइसी,कोलकाता), सेवा लाल (निदेशक केवीआइसी झारखंड), कपिल देव मिस्त्री (चेयरमैन जेसीसी, इस्ट जोन केवीआइसी), एसए मन्नान(सदस्य, जेसीसी(इसी) केवीआइसी,ओड़िशा) आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version