10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो सुभाष के फोल्डर में -गाजे-बाजे के साथ किया शहर का भ्रमण-जय श्रीश्याम से गूंजा शहरसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में फाल्गुन सदी एकादशी का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर मंडल परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर भक्तों से पट गया. श्याम प्रभु की स्थापना […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में -गाजे-बाजे के साथ किया शहर का भ्रमण-जय श्रीश्याम से गूंजा शहरसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में फाल्गुन सदी एकादशी का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर मंडल परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर भक्तों से पट गया. श्याम प्रभु की स्थापना पर प्रथम निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ सुबह शाम नौ बजे गाजे-बाजे के साथ हुआ. यह धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ भवन से निकल कर गंगा हरिदासी लेन, लक्ष्मी मार्केट, एसबी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी, बजरंगी चौक होते हुए श्याम कीर्तन मंडल पहुंची. मौके पर पूजा का आयोजन किया गया. इसमें मंडल के पुजारी ने बाबा की विशेष पूजा की. बाबा को छप्पन भोग लगाया गया. महाआरती के साथ पूजा का विधिवत समापन किया गया. इसके उपरांत भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल जमुडि़या के प्रसिद्ध गायक नरेश एंड ग्रुप सहित देवघर के श्रीश्याम कीर्तन मंडल, राणी शक्ति दादी सेवा सोसाइटी, मारवाड़ी महिला समिति, संकल्प शाखा, महिला विकास मंडल आदि के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. जय श्रीश्याम, जय शिव से मंडल परिसर गुंजायमान हो उठा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, श्याम सौंथालिया, प्रेम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, श्याम जालान, विमल खेतान, विनोद परसुरामका, मुरारी सर्राफ, मनोहर लाल सुल्तानियां, गणेश भिवानीवाला, देवी प्रसाद मोदी, गोपाल बजाज, संतोष गुटगुटिया, संजय बंका आदि दर्जनों लोग जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें