जाति प्रमाण पत्र से वंचित है सिंदुरिया समाज
देवघर : अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा की जिला कार्यसमिति की बैठक गुण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिंदुरिया समाज को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर नारागजी व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि सिंदुरिया समाज को जाति प्रमाण नहीं दिये जाने से समाज के लोग कई तरह के सरकारी लाभ से […]
देवघर : अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा की जिला कार्यसमिति की बैठक गुण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिंदुरिया समाज को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर नारागजी व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि सिंदुरिया समाज को जाति प्रमाण नहीं दिये जाने से समाज के लोग कई तरह के सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं. देवघर जिले में दर्जनों गांव में सिंदुरिया समाज के लोग रहते हैं. वे लोग भी सरकारी लाभ से वंचित हैं. पूर्व के पदाधिकारियों की गलती के कारण आज सिंदुरिया समाज भुगत रहा है. बैठक में इसके लिए आंदोलन चलाने की बात कही गयी व सरकार से अपनी मांग रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमलेश सिंदुरिया, राजेश सिंदुरिया, त्रिपुरारी दास सिंदुरिया, कालेश्वर दास, नंदकिशोर दास, बाबलाल दास, नारायण दास, बमशंकर दास, अनंत दास, रंजीत गुप्ता शिवनंदन दास आदि थे.