किसान व आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहती है केंद्र सरकार : शशांक

फोटो:- 1 कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व स्पीकरप्रतिनिधि, पालोजोरीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध व स्थानीय नीति की मांग को लेकर सारठ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने जिला में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसे लेकर रविवार को पूर्व स्पीकर श्री भोक्ता ने कार्यकर्ताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

फोटो:- 1 कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व स्पीकरप्रतिनिधि, पालोजोरीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध व स्थानीय नीति की मांग को लेकर सारठ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने जिला में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसे लेकर रविवार को पूर्व स्पीकर श्री भोक्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर यहां के किसान व आदिवासियों के जमीन को हड़पना चाहती है़ भाजपा के इस षड्यंत्र को झामुमो सफल नहीं होने देगी़ उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार स्थानीय नीति नहीं बनाकर यहां के बेरोजगार युवकों के साथ छल कर रही है़ नौकरियों में अन्य प्रदेश के युवकों की बहाली की जा रही है. इसी के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल, दाउद आलम, जयप्रकाश दास, किशन झाझरिया, फिरोज अंसारी, शमीम अंसारी सहित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version