एसबीआइ बाजार शाखा के समीप से बाइक चोरी
देवघर. चोरों ने नगर थानांतर्गत बजरंगी चौक के समीप एसबीआइ बाजार शाखा के बाहर से एक ग्राहक की हीरोहोंडा उड़ा ली. बताया जाता है कि बमबम बाबा पथ निवासी शिक्षक अजय कुमार बलियासे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मां के साथ एसबीआइ बाजार शाखा गये थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपनी हीरोहोंडा स्पलेंडर […]
देवघर. चोरों ने नगर थानांतर्गत बजरंगी चौक के समीप एसबीआइ बाजार शाखा के बाहर से एक ग्राहक की हीरोहोंडा उड़ा ली. बताया जाता है कि बमबम बाबा पथ निवासी शिक्षक अजय कुमार बलियासे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मां के साथ एसबीआइ बाजार शाखा गये थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपनी हीरोहोंडा स्पलेंडर (जेएच 15 डी 9390) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग किया. इसके बाद मां को लेकर शाखा के अंदर चले गये. कुछ चेक में मां से हस्ताक्षर करा कर महज 15 मिनट में बाहर निकले तो उक्त स्थान से उनकी गाड़ी गायब थी. खोजबीन के बाद जब गाड़ी का कुछ पता नहीं चला तो थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी. इस संबंध में नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.