अफीम की फसल को नष्ट करने दोबारा सिमलगढ़ा पहुंची पुलिस
फोटो 01 चितरा 01 सर्च अभियान चलाते पुलिस, 02 पुलिसकर्मी के हाथ में अफीम की फसल- मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में चितरा व पालोजोरी थाने की पुलिस पहुंची थीप्रतिनिधि, चितरा चितरा थाना क्षेत्र से सटे पालोजोरी थानांतर्गत सिमलगढ़ा गांव में अफीम खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस की टीम दोबारा पहुंची. इस बार चितरा […]
फोटो 01 चितरा 01 सर्च अभियान चलाते पुलिस, 02 पुलिसकर्मी के हाथ में अफीम की फसल- मधुपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में चितरा व पालोजोरी थाने की पुलिस पहुंची थीप्रतिनिधि, चितरा चितरा थाना क्षेत्र से सटे पालोजोरी थानांतर्गत सिमलगढ़ा गांव में अफीम खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस की टीम दोबारा पहुंची. इस बार चितरा व पालोजोरी थाने की पुलिस टीम मधुपुर एसडीपीओ बीके चौधरी के नेतृत्व में अफीम फसल नष्ट करने पहुंची थी. सिमलगढ़ा के प्रधान के खेत में लगे अफीम पौधों को पुलिस ने इस बार पूरी तरह नष्ट कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ बीके चौधरी ने बताया कि पूर्व में पालोजोरी थाना क्षेत्र के सिमलगढ़ा में पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट करते हुए खेत मालिक सह ग्राम प्रधान सिनंद मरांडी के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि फिर सूचना मिली कि सिमलगढ़ा में अफीम की फसल नष्ट करना बाकी रह गया है. मामले के आरोपित ग्राम प्रधान सिनंद मरांडी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर चितरा थाना प्रभारी शिव पूजन बहेलिया, पालोजोरी थाने के एएसआइ गगन कुमार मित्रा सहित दर्जनों सशस्त्र बल मौजूद थे.