सफाई कर्मचारी आज निकालेंगे मशाल जुलूस
देवघर: झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ की बैठक उपाध्यक्ष सह प्रदेश संयुक्त सचिव संजय मंडल की अध्यक्षता में हुई. कर्मचारियों के लंबित मांगों पर विचार करते हुए वर्षो से दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, छठा वेतन का आवंटन निकाय को देने, कर्मचारियों […]
कर्मचारियों के लंबित मांगों पर विचार करते हुए वर्षो से दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, छठा वेतन का आवंटन निकाय को देने, कर्मचारियों के वेतन से इपीएफ की कटौती करने, इपीएफ कटौती राशि को कर्मचारियों के खाते में जमा करने एवं सफाई कर्मियों को नियमित रूप से साबुन, पोशाक, सफाई संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. अध्यक्ष सह प्रदेश संयुक्त सचिव संजय मंडल ने कहा कि नगर निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी मजदूरों से केवल काम लेते हैं. लेकिन, समय पर वेतन एवं मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है.
होली के वक्त भी सफाई कर्मियों को वेतन से वंचित रहना पड़ता है. श्री मंडल ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो मार्च को मशाल जुलूस निकालेंगे. तीन एवं चार मार्च को नगर निगम कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे. बावजूद मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय नहीं लिया जाता है तो विवश होकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. बैठक में रोशन राम, सुनील राम, बिरजू राम, शेखर राम, प्रदीप मेहतर, शंकर राम, सुभाष राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.