मारपीट की प्राथमिकी दर्ज, दो बने आरोपित
देवघर. पंडित बीएन झा पथ निवासी कृष्णदेव शृंगारी ने मारपीट कर पुत्र को घायल करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. इसमें बाबू सोना शृंगारी व उदय कुमार शृंगारी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उनका पुत्र मनीष शृंगारी उर्फ साहिल कश्यप बगल के कुएं में पानी लेने गया था. वहीं […]
देवघर. पंडित बीएन झा पथ निवासी कृष्णदेव शृंगारी ने मारपीट कर पुत्र को घायल करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. इसमें बाबू सोना शृंगारी व उदय कुमार शृंगारी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि उनका पुत्र मनीष शृंगारी उर्फ साहिल कश्यप बगल के कुएं में पानी लेने गया था. वहीं बगल की विवादित जमीन पर दोनों आरोपित काम करा रहे थे. वहां धूल-गरदा भी उड़ रहा था. मना करने पर आरोपितों ने चाकू-रड से मारपीट की. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 111/15 भादवि की धारा 341, 323, 324, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.