धोखे से दोस्त ने बाइक गायब किया, प्राथमिकी दर्ज
देवघर. नगर थाना क्षेत्र में दोस्त द्वारा धोखे से बाइक लेकर गायब करने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में सारवां रोड निवासी गुरु प्रसाद वर्णवाल ने संत फ्रांसिस स्कूल गली निवासी संजय चटर्जी को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि 27 फरवरी की शाम में आरोपित आया बच्चे के बीमार रहने की […]
देवघर. नगर थाना क्षेत्र में दोस्त द्वारा धोखे से बाइक लेकर गायब करने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में सारवां रोड निवासी गुरु प्रसाद वर्णवाल ने संत फ्रांसिस स्कूल गली निवासी संजय चटर्जी को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि 27 फरवरी की शाम में आरोपित आया बच्चे के बीमार रहने की बात कहते हुए एक घंटे के लिये बाइक (जेएच 15 जे 6486) मांग कर ले गया. इसके बाद वह लौटा ही नहीं. उसके मोबाइल पर फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो लगा कि धोखाधड़ी कर उसने बाइक गायब कर दिया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 112/15 भादवि की धारा 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.