सरकारी बस स्टैंड में शिफ्ट हुआ परिवहन कार्यालय
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय अब सरकारी बस स्टैंड परिसर की बिल्डिंग में शिफ्ट कर गया. नये परिवहन कार्यालय का उद्घाटन एसी भगवान झा ने फीता काट कर किया. मौके पर मौजूद डीटीओ शशि प्रकाश झा ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल नये ऑफिस में मैनुअल कार्य होगा. कंप्यूटर सेक्शन अभी पुरानी जगह […]
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय अब सरकारी बस स्टैंड परिसर की बिल्डिंग में शिफ्ट कर गया. नये परिवहन कार्यालय का उद्घाटन एसी भगवान झा ने फीता काट कर किया. मौके पर मौजूद डीटीओ शशि प्रकाश झा ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल नये ऑफिस में मैनुअल कार्य होगा. कंप्यूटर सेक्शन अभी पुरानी जगह में ही रहेगा. बाद में कंप्यूटर कक्ष भी आ जायेगा. लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिये लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. पहले उन्हें मैसेज दिया जायेगा. वहीं दो सप्ताह में उनके आवासीय पते पर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन डाक से भेज दिया जायेगा. मौके पर सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, कर्मी आनंद, मनोहर, सुभाष व अन्य मौजूद थे.