फोटो सुभाष के फोल्डर में- बाजार में बढ़ी रौनक- नये-नये डिजाइन के धोती-कुरता, पायजामा-कुरता व सलवार कुरती भा रहे हैं लोगों को- बच्चों के लिए उपलब्ध हैं खास डिजाइन-ड्राय-फ्रुट की बिक्री तेजइंट्रो : होली के दिन कुरता-पायजामा या धोती कुरता पहनने का रिवाज पुराना है. आज के फैशन के दौर में भी इन कपड़ों का खासा क्रेज है. न सिर्फ बड़े- बुजुर्ग बल्कि युवा भी कुरता-पायजामा व होली की टोपी पहन कर होली खेलते हैं. युवतियां भी गाढ़े रंगों की सलवार-कुरती पहन कर होली खेलना पसंद करती हैं. संवाददाता, देवघररंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. कुरता-पायजामा, धोती-कुरता, सलवार-कुरती सहित अन्य कपड़ों च ड्राय फ्रुट की दुकानें सज गयी हैं. स्थायी दुकानों में तो नये-नये डिजाइन के धोती-कुरता, पायजामा-कुरता व सलवार-कुरती हर उम्र के लिए बिक रहे हैं. वहीं इन कपड़ों के लिए दर्जनों अस्थायी दुकानों की भी बहार आ गयी है. बच्चों के लिए होली के कपड़े 150 रुपये से लेकर अधिकतम 600 रुपये में उपलब्ध हैं. युवा व बुजुर्गों के लिए 300 से 1200 रुपये तक में कपड़े मिल रहे हैं. महिलाओं के कपड़े की कीमत 250 से करीब 1500 रुपये तक अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं. वहीं होली के लिए दुकानदारों ने मिठाई आदि का भी स्टॉक कर रखा है. अच्छी मिठाइयां 150 रुपये किलो की दर से बिक रही है. इसके अलावा पंचमेवा में ड्राय फ्रुट के हर ब्रांड की मिक्स पैकेजिंग उपलब्ध है. अलग-अलग वजन का पैकेट बना कर बाजार में ड्राय फ्रुट की बिक्री की जा रही है.
BREAKING NEWS
कुरता-पायजामा में होली
फोटो सुभाष के फोल्डर में- बाजार में बढ़ी रौनक- नये-नये डिजाइन के धोती-कुरता, पायजामा-कुरता व सलवार कुरती भा रहे हैं लोगों को- बच्चों के लिए उपलब्ध हैं खास डिजाइन-ड्राय-फ्रुट की बिक्री तेजइंट्रो : होली के दिन कुरता-पायजामा या धोती कुरता पहनने का रिवाज पुराना है. आज के फैशन के दौर में भी इन कपड़ों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement