मारवाड़ी समाज पांच को करेगी डांडा पूजन सह होलिका दहन

-उमड़ेगी महिला-पुरुषों की भीड़-आरएल सर्राफ स्कूल में होगा सारा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी समाज धूमधाम से होली उत्सव मनायेगा. इस अवसर पर पांच मार्च को जेल पोना सह होलिका दहन होगा. मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा ने कार्यक्रम की समय-तिथि की घोषणा की है. इसमें गुरुवार सुबह दस बजे के बाद जेल पोना होगा. सुबह 10:30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:03 PM

-उमड़ेगी महिला-पुरुषों की भीड़-आरएल सर्राफ स्कूल में होगा सारा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी समाज धूमधाम से होली उत्सव मनायेगा. इस अवसर पर पांच मार्च को जेल पोना सह होलिका दहन होगा. मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा ने कार्यक्रम की समय-तिथि की घोषणा की है. इसमें गुरुवार सुबह दस बजे के बाद जेल पोना होगा. सुबह 10:30 बजे डांडा पूजन होगा. जबकि शाम साढ़े सात बजे होलिका दहन किया जायेगा. इस संबंध में मंच के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में तैयारी हो रही है. यह अंतिम चरण में है. पांच मार्च को जेल पोना को छोड़ कर सारा कार्यक्रम आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में तय किया गया है. इसमें डांडा पूजन गुरुवार पांच मार्च को सुबह साढ़े दस बजे होगा. शाम साढ़े सात बजे होलिका दहन किया जायेगा. मंच की ओर से अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version