ममता वाहन मालिकों ने की भुगतान दिलाने की मांग
फोटो सुभाष के फोल्डरदेवघर. ममता वाहन मालिकों ने भुगतान दिलाने की मांग करते हुए डीसी व डीडीसी को आवेदन दिया है. जिक्र है कि देवीपुर, देवघर व मोहनपुर क्षेत्र से वे लोग रात-दिन मरीजों को संस्थागत प्रसव के लिए सदर अस्पताल सहित सीएचसी-पीएचसी पहुंचाते हैं. भुगतान मांगने पर कार्यालय द्वारा आनाकानी की जा रही है. […]
फोटो सुभाष के फोल्डरदेवघर. ममता वाहन मालिकों ने भुगतान दिलाने की मांग करते हुए डीसी व डीडीसी को आवेदन दिया है. जिक्र है कि देवीपुर, देवघर व मोहनपुर क्षेत्र से वे लोग रात-दिन मरीजों को संस्थागत प्रसव के लिए सदर अस्पताल सहित सीएचसी-पीएचसी पहुंचाते हैं. भुगतान मांगने पर कार्यालय द्वारा आनाकानी की जा रही है. कार्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि 250 रुपया की दर से भुगतान किया जायेगा, जबकि इस संबंध में विभाग से कोई पत्र या निर्देश नहीं पहुंचा है. इस संबंध में दोनों अधिकारियों से ममता वाहन के मालिकों ने भुगतान दिलाने की मांग की है.