डीडीसी ने मलहारा में बाबूबांध जोरिया का लिया जायजा

– लोगों ने की जोरिया पर पुल निर्माण की मांगदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के मलहारा गांव में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार बलराम के साथ केंद्रीय योजनाओं का जायजा लेने गये डीडीसी संजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बाबूबांध जोरिया पर पुल की समस्या सुनायी. ग्रामीणों के अनुसार पुल नहीं होने से ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:06 AM

– लोगों ने की जोरिया पर पुल निर्माण की मांगदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के मलहारा गांव में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार बलराम के साथ केंद्रीय योजनाओं का जायजा लेने गये डीडीसी संजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बाबूबांध जोरिया पर पुल की समस्या सुनायी. ग्रामीणों के अनुसार पुल नहीं होने से ग्रामीणों को मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. उसके बाद डीडीसी बाबूबांध के जोरिया का जायजा लिया. डीडीसी ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुल निर्माण दिशा में पहल की जायेगी व जल्द ही संबंधित विभाग के अभियंताओं की टीम को स्थली निरीक्षण के लिए भेजा जायेगी. इधर समाजसेवी सुनील खवाड़े ने कहा कि बाबूबांध जोरिया पर पुल अति आवश्यक है. अगर जोरिया पर पुल बन गया तो मलहारावासी चौपाल के रास्ते सीधे दुमका रोड पकड़ लेंगे व मोहनपुर जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद निशिकांत दुबे के समक्ष भी इस मांग को रखी जायेगी. पुल की मांग करने वालों में बूढ़ा राउत, जयनारायण राउत, दीपक दुबे, अनिल राउत, भालू राउत, सुशील महथा, अशोक यादव, सतीश सिंह, टुनटनु, मनोज पांडे, बिजली पंडित व बबलू रमानी है.

Next Article

Exit mobile version