विधायक नारायण दस ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उठाया मुद्दा

संवाददाता, देवघरविधानसभा सत्र के दौरान देवघर विधायक नारायण दास ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में राज्य में अनुसूचित जाति(एससी) आयोग के गठन की मांग का मुद्दा उठाया. विधायक ने प्रश्नकाल में कहा कि झारखंड एक लोक कल्याणकारी राज्य है. 2011 जनगनणा के अनुसार झारखंड में एससी की संख्या लाखों में है. लेकिन राज्य गठन के 14 वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:06 AM

संवाददाता, देवघरविधानसभा सत्र के दौरान देवघर विधायक नारायण दास ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में राज्य में अनुसूचित जाति(एससी) आयोग के गठन की मांग का मुद्दा उठाया. विधायक ने प्रश्नकाल में कहा कि झारखंड एक लोक कल्याणकारी राज्य है. 2011 जनगनणा के अनुसार झारखंड में एससी की संख्या लाखों में है. लेकिन राज्य गठन के 14 वर्षों बाद भी एससी आयोग का गठन नहीं किया गया है. आयोग का गठन नहीं होने से अनुसूचित जाति व गरीब तबके लोग आवश्यक सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. केंद्रीय व राज्य की योजनाओं का लाभ एससी के लोग नहीं उठा पा रहे हैं. इससे अनुसूचित जाति के अधिकांश लोगों की स्थिति दयनीय हो रही है. विधायक ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष राज्य में अविलंब एससी आयोग के गठन की मांग रखी. विधायक श्री के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version