डीसी से जमीन आवंटन का अनुरोध करेगी चेंबर
देवघर: संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की बैठक बिनोद कुमार सुल्तानियां के आवास पर हुई. इसमें चेंबर के सदस्य व अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में संताल परगना से तीन मंत्रियों समेत जिले के दो मंत्रियों रणधीर सिंह व राज पलिवार को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर बधाई दी गयी. साथ […]
देवघर: संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की बैठक बिनोद कुमार सुल्तानियां के आवास पर हुई. इसमें चेंबर के सदस्य व अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में संताल परगना से तीन मंत्रियों समेत जिले के दो मंत्रियों रणधीर सिंह व राज पलिवार को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर बधाई दी गयी.
साथ ही संताल परगना में औद्योगिक गतिविधियों में तीव्रता लाने के लिए मंत्रियों से अनुरोध किया जायेगा. सबों ने चिंता जतायी कि मृतप्राय जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र व नव प्रस्तावित देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की गतिविधियां आरंभ नहीं होने पर चिंता जतायी गयी.
प्रस्ताव लिया गया कि होली के बाद एक प्रतिनिधि मंडल देवघर के डीसी व एसपियाडा के एमडी अमीत कुमार से मिल कर उद्योग के लिए जमीन आवंटन का अनुरोध करेगी. इसके अलावा स्थानीय बिजनेस करने वालों को नियमित बिजली आपूर्ति, डीआइसी व वाणिज्य कर विभाग की शिथिलता आदि के बारे में भी डीसी को अवगत कराया जायेगा. इस संबंध में मुख्य बिंदुओं को तैयार करने की जिम्मेवारी चेंबर के सचिव को दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश राजपाल ने की. बताया गया है कि अप्रैल 2015 से पूर्व चेंबर के कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव व नयी कार्यकारिणी के गठन का भी प्रस्ताव लिया गया.
बैठक में अध्यक्ष के अलावा फेडरेशन के उपाध्यक्ष ताराचंद जैन, सचिव आलोक कुमार मल्लिक, बिनोद कुमार सुल्तानियां, प्रमोद कुमार छावछरिया, धनंजय सिंहानिया, अशोक मोदी, राजन कुमार झा, अलख निरंजन शर्मा, बजरंग बथवाल समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.