देवघर: सोमवार देर रात करीब तीन बजे देवघर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टाटा टिस्कॉन छड़ लोड ट्रक (एनएल 01 जी 5263) को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस के हत्थे एक आरोपित के चढ़ने की बात भी सामने आ रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि छड़ लोड ट्रक को उड़ाने वाले बड़े गैंग की तह तक वे लोग पहुंच रहे हैं. कई अपराधियों के नाम की जानकारी भी मिली है.
उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की विशेष टीम छापेमारी में जुटी है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में बैजनाथपुर के किसी गैरेज में काम करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उससे इस संबंध में बहुत कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. उसी आधार पर छापेमारी जारी है. सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक को नशा वगैरह देकर उतार दिया था और आपराधिक गिरोह अपना चालक बैठा कर छड़ सहित ट्रक लेकर भाग रहा था.
इस संबंध में किसी ने गुप्त सूचना दी, इसके बाद ही देवघर पुलिस हरकत में आयी. पुराने रिकॉर्ड में नजर डालें तो एक माह पूर्व पालोजोरी-जामताड़ा मार्ग पर डालडा लोड ट्रक की लूट हुई थी. वहीं देवीपुर थाना क्षेत्र से भी ट्रक लेकर भाग रहा अपराधी सत्संग हॉल्ट के समीप गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था. इस घटना के पूर्व देवघर-गिरिडीह मार्ग स्थित बेंगाबाद थाना क्षेत्र से भी छड़ लोड ट्रक की लूट हुई थी. इन घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में उस वक्त मामला भी दर्ज कराया गया था. अगर देवघर पुलिस पूरे गैंग के उद्भेदन करने में सफलता पाती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है.