Deoghar News : जरका-टू पैक्स में आठ दिनों 3427 क्विंटल धान की हो गयी खरीदारी, जांच शुरू
सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-टू पैक्स में आठ दिनों के अंदर 3427 क्विंटल धान की खरीदारी हो गयी. पैक्स के गोदाम में एक हजार क्विंटल धान रखने की क्षमता है, लेकिन जरका-टू पैक्स ने 2427 क्विंटल धान अधिक खरीद लिया है. इसकी जांच शुरू हो गयी है.
संवाददाता, देवघर : सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-टू पैक्स में आठ दिनों के अंदर 3427 क्विंटल धान की खरीदारी हो गयी. पैक्स के गोदाम में एक हजार क्विंटल धान रखने की क्षमता है, लेकिन जरका-टू पैक्स ने 2427 क्विंटल धान अधिक खरीद लिया है. पैक्स द्वारा विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार कुल 3427 क्विंटल धान 34 किसानों से खरीदी गयी है. विभाग ने एक किसान से 100 क्विंटल ही धान खरीदने का लक्ष्य दिया है, लेकिन जरका-टू पैक्स ने किसी किसान से 100 क्विवंटल, तो किसी से 105 क्विंटल धान खरीदा है. विभाग ने धीरे-धीरे धान खरीदारी करने का निर्देश पैक्स अध्यक्षों को दिया है, लेकिन जरका-टू ने महज आठ दिनों में 3427 क्विंटल धान की कैसे खरीदारी कर ली है. विभाग से इसकी जांच शुरू हो गयी है. पैक्स द्वारा पूरा धान अभी राइस मिल भी नहीं पहुंचाया गया है. धीर-धीरे राइस मिल में धान पहुंचाया जा रहा है. किन-किन किसानों से धान खरीदी गयी है, इसका भाैतिक सत्यापन भी किया जायेगा. उस इलाके में धान की उपज का लक्ष्य क्या था व उपज कितनी हुई है, इन सभी बिंदुओं की जांच होगी.
………………….सोनारायठाढ़ी प्रखंड के जरका-टु पैक्स में 3427 क्विंटल धान की खरीदारी की रिपोर्ट मिली है. पैक्स को धीरे-धीरे धान खरीदने का निर्देश दिया गया है. अगर धान खरीदारी हुई है तो राइस मिल में धान उपलब्ध होना चाहिए. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वाा जांच करायी जा रही है. धान पूरी तरह भाैतिक रूप से पाये जाने के बाद ही किसानों को भुगतान होगा.
– नरेश रजक, डीएसओ, देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है