जमीन का झगड़ा पहुंचा थाना
सारठ बाजार. अंचल के गंगटी निवासी बद्री राणा ने थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के कपिल महतो, सुधीर महतो, गुहन महतो, कारू महतो, तितु महतो, लखन महतो पर जबरन जमीन घेरने का आरोप लगाया है. आवेदन में आरोपितों पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही […]
सारठ बाजार. अंचल के गंगटी निवासी बद्री राणा ने थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के कपिल महतो, सुधीर महतो, गुहन महतो, कारू महतो, तितु महतो, लखन महतो पर जबरन जमीन घेरने का आरोप लगाया है. आवेदन में आरोपितों पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही गयी.