-शांति जल लेने उमड़ी भक्तों की भीड़-जय शिव, जय हरि से गूंजा हंसकूप आश्रम-आज भी होगा सुदर्शन महाराज का प्रवचनसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से चल रहे नौ दिवसीय महारुद्र शक्ति महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया. प्रधान आचार्य छोटेलाल महाराज ने कशल को हिला कर गच्छ-गच्छ मंत्रोच्चार के साथ भगवान को विदाई दी. शांति जल लेने के लिए भक्तों की भीड़ लग गयी. एक घंटे पूर्व से ही मंडप परिसर के बाहर श्रद्धालुओं का बैठना शुरू हो गया था. शांति जल लेते ही धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि के जयघोष लगाये गये. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर स्वामी, बूढ़ा दा, छोटे लाल श्रृंगारी, बुद्धन खवाड़े, आनंद दत्त द्वारी, जांका बाबा, राजेश सरेवार उर्फ बा, गोपाल मिश्र, मन्नु झा, सुबोध झा, सुबोध मिश्रा, सूरज प्रकाश सरेवार, कपिल नरौने, राजू श्रृंगारी, श्रीराम तिवारी, भवेश झा, विजय पलिवार, सुधीर झा उर्फ दिरी पंडा, मैनी पलिवार, रतिकांत सरेवार, मनोज मिश्र, सुगा पुरोहितवार, राज कुमार मिश्रा, दीपक खवाड़े, बुल्ली पलिवार, बाबा नरौने आदि की प्रमुख भूमिका रही. इससे पूर्व नौ दिनों तक आश्रम परिसर में जागरण, प्रवचन आदि कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
महारूद्र शक्ति महायज्ञ का समापन
-शांति जल लेने उमड़ी भक्तों की भीड़-जय शिव, जय हरि से गूंजा हंसकूप आश्रम-आज भी होगा सुदर्शन महाराज का प्रवचनसंवाददाता, देवघरबमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से चल रहे नौ दिवसीय महारुद्र शक्ति महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया. प्रधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement