नगर थाना प्रभारी व एएसआइ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

देवघर: एडवोकेट ब्रजकिशोर पंडित के साथ नगर थाना में र्दुव्‍यवहार का आरोप व हथकड़ी पहना कर कोर्ट में पेशी के मामले को जिला अधिवक्ता संघ ने गंभीरता से लिया है. इसे लेकर संघ के सभागार में अधिवक्ता के आवेदन पर आपात बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये व इसकी प्रति प्रशासनिक अधिकारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 AM
देवघर: एडवोकेट ब्रजकिशोर पंडित के साथ नगर थाना में र्दुव्‍यवहार का आरोप व हथकड़ी पहना कर कोर्ट में पेशी के मामले को जिला अधिवक्ता संघ ने गंभीरता से लिया है.

इसे लेकर संघ के सभागार में अधिवक्ता के आवेदन पर आपात बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये व इसकी प्रति प्रशासनिक अधिकारियों व स्टेट बार काउंसिल रांची को भेजी गयी. बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों नगर थाना में ब्रजकिशोर पंडित के साथ अभद्रता की गयी तथा एडवोकेट कोड के विपरीत पुलिस ने कार्य किया. इतना ही नहीं एक केस में हथकड़ी लगा कर जेल भेज दिया.

सीजेएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उक्त अधिवक्ता ने संघ को शिकायत आवेदन दिया. मालूम हो कि 26 फरवरी 15 को श्री पंडित अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने गये थे जहां पर उनके विरुद्ध गलत सूचना देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए नगर थाना कांड संख्या 105/15 दर्ज किया गया. यह मुकदमा नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ नवीन कुमार सिंह के बयान पर दर्ज हुआ है. बैठक में संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, महामंत्री प्रणय कुमार सिन्हा, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य व वरीय अधिवक्ता अमर सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version