युवा महोत्सव में सम्मानित हुए युवा

फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… 1.सुशांत वत्स के नाम से. 2.राजेश्वरी राज… के नाम से————देवघर : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आयोजित झारखंड युवा महोत्सव -2015 में देवघर के कई युवा छात्र व छात्राओं ने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. सुशांत वत्स ने मारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:04 PM

फोटो है सिटी में स्कैन किया हुआ… 1.सुशांत वत्स के नाम से. 2.राजेश्वरी राज… के नाम से————देवघर : कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आयोजित झारखंड युवा महोत्सव -2015 में देवघर के कई युवा छात्र व छात्राओं ने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. सुशांत वत्स ने मारी बाजीदेवघर शहर के एसबी राय रोड निवासी और ज्योतिषाचार्य मुकुंद नारायण पुरोहितवार के पुत्र सुशांत वत्स को ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन्हें विभाग के निदेशक व सचिव की ओर से योग्यता प्रमाण पत्र सम्मान के तौर पर दिया गया. इस क्षेत्र में इन्होंने देवघर का नाम रोशन किया. सफलता पर दर्जनों लोगों ने इन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.——-राजेश्वरी राज को मिला सम्मानकला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से साहित्य तत्क्षण वक्तृता एकल प्रतियोगिता में राजेश्वरी राज को द्वितीय स्थान मिला है. इन्हें रांची में आयोजित युवा महोत्सव में सम्मानित किया गया है. इनके पिता डा अनिल कुमार हैं जो बरमसिया में रहते हैं. इनकी पुत्री राजेश्वरी राज को कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है तथा आगे भी नाम रोशन करने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version