सड़क दुर्घना में किशोर घायल

फोटो संजीव में री नेम है.- बेलाबगान में घटी घटनाप्रतिनिधिदेवघर : बुधवार को सुबह करीब आठ बजे बेलाबगान निावसी एक किशोर का सड़क दुर्घटना में घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार जिसकी उम्र 16 वर्ष बतायी जा रही है. रोज की तरह सुबह दूध बांटने निकला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:04 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- बेलाबगान में घटी घटनाप्रतिनिधिदेवघर : बुधवार को सुबह करीब आठ बजे बेलाबगान निावसी एक किशोर का सड़क दुर्घटना में घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार जिसकी उम्र 16 वर्ष बतायी जा रही है. रोज की तरह सुबह दूध बांटने निकला था. बेलाबगान काली बड़ी के समीप किसी ऑटो ने आकर पीछे से धक्का मार निकल गया. किशोर को धक्का लगते ही वह वहीं गिर के बेहोश हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मौजूद डॉक्टर ने उसको भर्ती कर इलाज कर खतरे से बाहर बताया.