जसीडीह : जाम से नहीं मिल रही निजात

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह संताल परगना सहित देवघर बैद्यनाथधाम का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला जसीडीह में जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन होने के कारण प्रत्येक दिन हजारों शिव भक्तों सहित यात्रियों का आवागमन इस ओर से होती है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह संताल परगना सहित देवघर बैद्यनाथधाम का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला जसीडीह में जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. पटना-हावड़ा मेन लाइन स्थित जसीडीह स्टेशन होने के कारण प्रत्येक दिन हजारों शिव भक्तों सहित यात्रियों का आवागमन इस ओर से होती है. साथ ही सैकड़ों छोटे-बडे़ वाहनों का भी आना-जाना हर दिन जसीडीह में होता है. ऐसे में यातायात की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने से यहां बराबर जाम का लगा रहता है. इसके कारण ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम के कारण कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे हैं.