इंनर व्हील क्लब की महिलाओं ने खेली होली
फोटो दिनकर के फोल्डर में होली के नाम से-कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन-एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर दी होली की बधाईसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित डा एससी नायक के आवास पर इनर व्हील क्लब देवघर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नृत्य, गीत, हास्य-व्यंग्य कविता आदि कई कार्यक्रमों का […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में होली के नाम से-कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन-एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर दी होली की बधाईसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित डा एससी नायक के आवास पर इनर व्हील क्लब देवघर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नृत्य, गीत, हास्य-व्यंग्य कविता आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें क्लब की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. क्लब की महिलाओं ने होलियाना अंदाज में एक से बढ़ कर एक होली गीत प्रस्तुत कर पूरा माहौल होलीमय बना दिया. इस संबंध में क्लब की सचिव रूपा छावछरिया ने बताया कि क्लब की महिलाओं ने सुखी होली खेलने का संकल्प लिया. उन्होंने शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए शहरवासियों से होली में कम से कम पानी खर्च करने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अर्चना भगत, इंदु नायक, कंचन टिबड़ेवाल, किरण सर्राफ, कुंजलता छावछरिया, नीलिमा सिन्हा, रंजना मुंदड़ा, रितु बाजला, रेणु खेतान, अनिता चौधरी, संगीता मोदी, रेखा सिंघानियां, मंजु सिंघानियां, सुधा सिंघानियां, दीपिका सिंघानियां, रंजना अग्रवाल, सीता बथवाल, अपर्णा बाजला, प्रीति केसरी, डा मंजु बैंकर आदि उपस्थित थीं.