मारवाड़ी समाज का होलिका दहन आज
-पांच को होगा डांडा पूजन सह होलिका दहनसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन पांच मार्च को किया जायेगा. इसको लेकर मंच की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इस संबंध में मंच सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हर साल मंच के सौजन्य से होलिका दहन […]
-पांच को होगा डांडा पूजन सह होलिका दहनसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन पांच मार्च को किया जायेगा. इसको लेकर मंच की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इस संबंध में मंच सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हर साल मंच के सौजन्य से होलिका दहन कार्यक्रम की जाती है. इसमें मारवाड़ी समाज की महिला-पुरुष बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. ढाल थापना पर्व हो चुका है. अब पांच मार्च को सुबह दस बजे बाद जेल पोना होगा. सुबह 10:30 बजे डांडा पूजन व शाम साढ़े सात बजे होलिका दहन किया जायेगा.